.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 6 February 2015

प्रशिक्षण कार्यक्रम से पढ़ाई हो रही बाधित

सोनीपत : शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों को ज्ञान देने के लिए शुरू किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विभाग की तरफ से यह ऐसे समय में शुरू की गई है जब बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं। 
शिक्षा विभाग की इस प्रशिक्षण से विद्यार्थियों के संग शिक्षक भी परेशान हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से शुक्रवार से विज्ञान व गणित के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इसका आयोजन माडल टाउन स्थित राजकीय माडल स्कूल में होगा। इससे पहले स्कूलों में सामाजिक विज्ञान व हंिदूी के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था। 
अधिकतर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हैं। इससे प्राचार्यो को पूर्व विद्यार्थियों की मदद लेनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है। अधिकतर स्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों के ही पद खाली हैं। इनकी जगह दूसरे शिक्षकों को विज्ञान व गणित का प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा जाएगा। एक सरकारी स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से समस्याएं बढ़ेंगी।                            dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.