.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 3 February 2015

टल गई निजी कंपनियों पर कार्रवाई के लिए तय बैठक


** अब 6 फरवरी को होगी अंतिम मध्यस्थता बैठक
चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों का शोषण कर रहीं निजी कंपनियों पर कार्रवाई के लिए तय मध्यस्थता बैठक अंतिम समय में स्थगित कर दी गई। अब बैठक 6 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी। 
सोमवार को तय बैठक स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता के उपलब्ध न होने पर आगे सरका दी गई। शिक्षकों को सुबह लगभग नौ बजे ई-मेल के जरिए इसकी सूची मिली। आइटीसी प्रोजेक्ट के समन्वयक एसके सतीजा की सूचना के बाद शिक्षकों में रोष और बढ़ गया। वे आस लगाए बैठे थे कि अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली मध्यस्थता बैठक में विवाद निपट जाएगा। अब शिक्षकों निगाहें शुक्रवार पर टिक गई हैं। इस दिन ही फैसला होगा कि निजी कंपनियों ब्लैक लिस्ट की जा रही हैं या नहीं। चूंकि शिक्षक किसी सूरत में उनके अधीन काम करने को तैयार नहीं हैं। कंप्यूटर शिक्षकों के 17 दिन से चले आ रहे बेमियादी धरने को हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ का समर्थन भी हासिल हो गया है। इससे पहले सर्व कर्मचारी संघ भी आंदोलन का समर्थन कर चुका है। राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रदीप सरीन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चेताया है कि जल्द कंप्यूटर शिक्षकों की मांगें नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू किया जाएगा।                       db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.