भिवानी : इस साल हरियाणा टीचर एलजिबिलिटी टेस्ट ऑनलाइन होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन के साथ-साथ परीक्षार्थियों को ऑफ लाइन की सुविधा भी देगा। ऑनलाइन परीक्षा देने वालों को शिक्षा बोर्ड खास रियायत देगा। इस प्रक्रिया के तहत परीक्षार्थी को मनचाहा सेंटर मिल सकता है।
अब तक कैट-जेईई (मेन) जैसी परीक्षा ऑनलाइन होती हैं, लेकिन हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया, जहां अध्यापक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन होगी। शिक्षा बोर्ड ने प्रस्तावित एचटेट ऑनलाइन कराने की तैयारी आरंभ कर दी है। बोर्ड ने तय किया है कि जो परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा का ऑप्शन लेगा, उसे शिक्षा बोर्ड उपलब्धता के आधार पर पसंद का परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देगा।
ई-मेल पर मिलेगी आंसर शीट
ऑनलाइन परीक्षा का ऑप्शन चुनने वालों को एक सुविधा और मिलेगी। परीक्षा के बाद परीक्षार्थी को उसकी आंसर शीट भी मिलेगी। आंसर शीट शिक्षा बोर्ड इम्तिहान के बाद परीक्षार्थी को ई-मेल पर उपलब्ध कराएगा।
चार लाख तक होते हैं परीक्षार्थी
हर बार एचटेट परीक्षा में परीक्षार्थियों की तादाद चार लाख से ज्यादा पहुंच जाती है। इतने परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा चुनौतीपूर्ण है। ऐसा माना जा रहा है कि ऑनलाइन परीक्षा का ऑप्शन चुनने वालों की संख्या आधे से भी कम हो सकती है।
दो लेवल के परीक्षार्थियों के लिए
एचटेट परीक्षा के दो लेवल की परीक्षा देने के इच्छुक परीक्षार्थी को ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जॉम में से से ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा नहीं हो सकता कि एक लेवल की परीक्षा में ऑनलाइन ऑप्शन मिल जाए और दूसरे लेवल में ऑफ लाइन।
"हां, शिक्षा बोर्ड ने इस साल होने वाले एचटेट एग्जॉम को ऑनलाइन कराने का सैद्धांतिक तौर पर फैसला ले लिया है। इसके लिए जल्द ही जरूरी इंतजाम व प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। "-- पंकज, सेक्रेटरी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (भिवानी) au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.