सोनीपत : उपायुक्त राजीव रतन ने राजकीय उच्च विद्यालय गढ़ी घसीटा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के मुख्याध्यापक अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल से मुख्याध्यापक के नदारद होने का कारण स्पष्ट करके रिपोर्ट उनके कार्यालय भिजवाएं। इस दौरान उपायुक्त ने यहां बच्चों को दिये जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता भी जांची। इसमें दाल कच्ची मिली। इस पर डीसी ने कुक को कड़ी लताड़ लगाई। उन्होंने कुक को फटकारा और पूछा कि – क्या अपने घर में भी बच्चों को कच्ची दाल परोसते हो। इस पर कुक कोई जवाब नहीं दे पायी। शुक्रवार को डीसी राजीव रतन औचक निरीक्षण के लिए निकले थे। इस दौरान वे गढ़ी घसीटा के सरकारी स्कूल पहुंचे। यहां मुख्य अध्यापक को स्कूल से नदारद देख डीसी खासे नाराज हुए। इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी पूर्व स्वीकृति के बिना अपना अवकाश पत्र रख कर अपने कार्यस्थल को न छोड़े। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस प्रकार की कोताही बरतेगा, तो उस पर प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दाल कच्ची, कंप्यूटर खराब
औचक निरीक्षण में डीसी ने सबसे पहले मिड डे मील को चखा, जिसमें दाल कच्ची थी। इस पर उपायुक्त ने कहा कि क्या वे घर पर भी इसी प्रकार दाल कच्ची रहने पर परिवार के सदस्यों को खाना परोसते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में खाना सही पकाकर और उसे चखकर ही बच्चों को दें।
बच्चों से की बात
उपायुक्त ने अपने इस औचक निरीक्षण में स्कूल के विद्यार्थियों से बातचीत की तथा कक्षाओं में जाकर उनको मिल रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने कंप्यूटर लैब का दौरा किया, तो सभी कंप्यूटर ढकी हुई अवस्था में रखे हुए थे।
उपायुक्त ने इस पर पूछा कि क्या इन कंप्यूटरों पर बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है, तो अध्यापिका ने कहा कि सभी कंप्यूटर उसी दिन से खराब हैं, जब से इन्हें स्कूल में रखा गया है। इस पर उपायुक्त ने सख्त संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कंप्यूटर लैब में सभी कंप्यूटर इस स्थिति में किस कारण से हैं, इसकी पूर्ण रिपोर्ट तैयार करके उन्हें भिजवाई जाए।
उपायुक्त ने बच्चों से मिड डे मील के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों की शिक्षा, आहार, स्वास्थ्य एवं परिसर में साफ सफाई एवं स्वच्छता में किसी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.