उचाना : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा चयनित राजकीय स्कूलों की कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को जानना भी होगा। इस मूल्यांकन का विद्यार्थियों,अध्यापकों पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं होगा। विभाग का उद्देश्य लंबे समय के लिए योजना बनाना है। इस उद्देश्य से भविष्य में शैक्षणिक मूल्यों की खोज भी होगी।
उचाना खंड के बड़नपुर,डूमरखां,लोधर,काब्रच्छा,खरकभूरा,सुदकैन खुर्द के स्कूलों को शामिल किया गया है। खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी धर्मबीर आर्य ने बताया कि सभी स्कूल मुखियाओं को इस पत्र के बारे में अवगत करवा दिया गया है। इस दिन सभी विद्यार्थियों का उपस्थित होना अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.