सिरसा : हरियाणा विद्यालय ओपन बोर्ड भिवानी की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा 15 अप्रैल से होगी। परीक्षा शहर के 14 परीक्षा केंद्रों में होगी। बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा सुबह के सत्र व बारहवीं की परीक्षा दोपहर के सत्र में होगी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए 10 उडऩदस्तेे लगाए गए हैं। जिसमें शिक्षा बोर्ड व प्रशासन के अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी उडऩदस्त की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की दायरे में धारा 144 लागू रहेगी।
सुबह-शाम होंगी परीक्षाएं
हरियाणा विद्यालय ओपन बोर्ड की परीक्षा में दसवीं कक्षा की सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक व बारहवीं कक्षा की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। बोर्ड ने परीक्षा के लिए बेगू रोड स्थित राजकीय गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, आर्य गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, आर्य बॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल, आदित्य हाई स्कूल, भारत सैनिक स्कूल, खैरपुर के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, अनाज मंडी के राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, आरएसडी सीनियर सेकंडरी स्कूल, आरकेपी सीनियर सेकंडरी स्कूल, डीवी विद्या निकेतन स्कूल, विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल व खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर ने परीक्षा केंद्रों के इंचार्जों को नकल रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सिरसा इंचार्ज रामकुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा के दौरान नकल रोकन के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.