सोनीपत : किसी भी शिक्षण संस्थान में विद्यार्थी बेहतर शिक्षा के साथ अपने भविष्य के सपने संजोता है, लेकिन तब क्या हो जब विद्यार्थियों का अधिकांश समय कोर्स में परेशानी और परीक्षा परिणाम के इंतजार में बीत जाए। वह भी तब जब वह दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सरीखा संस्थान हो और स्टूडेंट भी आम विद्यार्थी न होकर पहले से ही जेई सरीखें पदों पर कार्यरत हों। मामला एक बार फिर विवि के वीकेंड स्टूडेंट्स का है।
सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने अभी तक वर्ष 2011 में हुई परीक्षा का परिणाम तीसरे सेमेस्टर का ही परिणाम घोषित नहीं किया है, महज दस दिन बाद ही चौथे सेमेस्टर की परीक्षा होने वाली है। परिणाम आने के बाद स्थिति तय होगी। वहीं इस संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक महेंद्र सिंह धनखड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे अभी बाहर हैं। वहीं परेशानी सिर्फ यही नहीं विद्यार्थियों ने रिवेल्युएशन को आवेदन किया था, वे भी चार महीने से अधिक समय हो गया लटके है। पहले रिवेल्युएशन की फीस जहां एक हजार रुपए थी वहीं उसे दो गुणा दो हजार रुपए कर दिया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.