अम्बाला : हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अम्बाला जोन की बैठक जीएमएन कॉलेज में जोन अध्यक्ष डॉ. नवीन गुलाटी व सचिव डॉ. कृष्ण पूनिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्ष 2006 में नियुक्त शिक्षकों की पेंशन स्कीम के लिए राज्य सरकार द्वारा मैचिंग ग्रांट देने के आदेश जारी करने पर राज्य सरकार व एचसीटीए का धन्यवाद किया। बैठक में उपस्थित प्राध्यापकों की लंबित मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें एडिड कॉलेजों में सेल्फ फाइनेंस शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्यता भर्ती प्रक्रिया वेतन पर कोई समझौता न करना, एससी से एक कॉलेज शिक्षक को कार्यकारिणी परिषद में भेजने का प्रावधान करना, कॉलेजों में स्टाफ-कौंसिल व विभागीय-कौंसिल को वैधानिक दर्जा देना सहित कई मांगें शामिल हैं। उक्त सभी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए एचसीटीए द्वारा 22 अप्रैल को केयू कार्यालय के बाहर दिए जाने वाले धरने में अम्बाला जोन से अनेक प्राध्यापक भाग लेंगे। बैठक को डॉ. सुदर्शन घासो, डॉ. एसपी शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में संयुक्त सचिव सुरेंद्र तंवर, डॉ. मनी राम, नीलम, डॉ. अनुराधा, डॉ. सुरजीत व सतीश मुदगिल भी उपस्थित थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.