कुरुक्षेत्र : केयू शिक्षक संघ कुटा ने सिलेबस बदलने के आदेश पर रोष जताया। इस मामले में कुटा प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रधान डॉ. अनिल गुप्ता के नेतृत्व में केयू वीसी डॉ. डीडीएस संधू को उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
कुटा सचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने बताया कि 16 अप्रैल को केयू के सीनेट हॉल मेंं कुटा आम सभा की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता कुटा प्रधान डॉ. अनिल गुप्ता करेंगे। बैठक में कुटा कार्यकारिणी की पहली बैठक में फाइनल हुए चार्टर ऑफ डिमांड को रखा जाएगा। जिसपर सभी शिक्षक चर्चा करेंगे।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि एकेडमिक ब्रांच से प्राप्त पत्र संख्या एसीएस-।।/१४/3427-3478 दिनांक एक अप्रैल 2014 जिसमें सभी विभागाध्यक्षों को हर साल सिलेबस बदलने के आदेश दिए गए हैं। इन बदलाव के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि केयू ऑटोनॉमस बॉडी है। यहां एकेडमिक कौंसिल है और प्रत्येक विभाग की अपनी बोर्ड ऑफ स्टडीज है। जिसमें हर वर्ष सिलेबस तैयार होता है। डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि केयू के विभागों में शिक्षण कार्य के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग होता है। इस तरह के आदेशों का केयू प्रशासन को स्वयं ही जवाब देना चाहिए था, न कि प्रिंसिपल सेके्रट्री के आदेशों को विभागाध्यक्षों को भेजना चाहिए था। उन्होंने केयू को सभी यूनिवर्सिटी का सिलेबस बनाने के लिए नोडल सेंटर चुनने पर खुशी जताई। कुटा सचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने कहा कि सरकार और केयू प्रशासन को इस तरह के शिक्षा नीतिगत फैसलों में कुटा को प्रतिनिधित्व देना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व कुटा सचिव डॉ. परमेश कुमार, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. ओमवीर, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. कर्मबीर, डॉ. अजय जांगड़ा, डॉ. दीपक राय, डॉ. सोमवीर, डॉ. योगेश, डॉ. दिनेश और डॉ. सुरेंद्र वर्मा उपस्थित थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.