सोनीपत : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित 12वीं की कापियां जांचने की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन में शुरू हुई प्रक्रिया में 225 प्राध्यापकों के सामने करीब 60 हजार कॉपिया जांच करने की चुनौती है तथा बोर्ड की ओर से निर्धारित समय अवधि मुताबिक उनके पास सात ही दिन शेष है।
विदित है कि उत्तर पुस्तिका की जांच की यह प्रक्रिया 31 मार्च को शुरू हुई थी और महज पांच ही दिन काम शुरू होकर चार अप्रैल को बंद हो गया। इसके बाद फसलीय अवकाश पांच से 14 अप्रैल के दौरान प्राध्यापकों ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं की।
मंगलवार को जब मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ तो प्राध्यापक वर्ग ने कॉपियों की जांच के लिए समय अवधि में बढ़ोतरी करें। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन के प्रिंसिपल नवीन गुलिया ने बताया कि प्राध्यापकों ने मूल्याकंन कार्यशुरू कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्राध्यापक वर्ग 21 अप्रैल तक जांच प्रक्रिया पूरी कर देंगे अगर फिर भी कोई दिक्कत आती है तो संभव है कि बोर्ड समय अवधि को 25 अप्रैल तक बढ़ोतरी कर दें। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.