गोहाना : यूजी की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास किया जाए, इसे लेकर अभिभावकों के साथ-साथ विद्यार्थियों पर भी मानसिक दबाव है। छात्र टीचर की हेल्प लेने के अलावा लाइबे्रेरी में बैठकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कॉलेजों में डेटशीट अभी तक नहीं पहुंची, इससे छात्रों की टेंशन बढ़ रही है। क्योंकि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे पहले किस विषय की तैयारी करें। वहीं एमडीयू, रोहतक ने भी डेटशीट अपनी वेबसाइट पर नहीं डाली है, जहां से छात्र डेटशीट देखकर अपनी टेंशन को कम कर सके। इससे विवि के प्रति छात्रों में रोष है।
परीक्षा को लेकर छात्र काफी गंभीर है। क्योंकि उन्हें अच्छे नंबर लेकर आगे कोर्स में दाखिला लेना है, जिससे उनका भविष्य बन सके। सूत्रों के मुताबिक बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा 25 अप्रैल और 17 मई से पीजी की परीक्षाएं आरंभ होंगी। लोकसभा चुनाव के कारण स्नताक की परीक्षाओं की तारीख पहले भी 10 दिन बढ़ाई जा चुकी है। छात्र सुमित ने बताया कि पहले उन्हें 15 अप्रैल से स्नातक की परीक्षा आरंभ होने की सूचना मिली थी। परंतु चुनाव के कारण एक्जाम की वह तारीख स्थगित कर दी गई थी। अब तक केवल सुन ही रहे है कि 25 से परीक्षाएं होगी, क्योंकि कॉलेज में डेटशीट भी नहीं पहुंची है। पिछले वर्ष उन्हें लगभग 20 दिन पूर्व डेटशीट मिली थी। डेटशीट न आने पर उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
विश्व विद्यालय गंभीरता से नहीं ले रहा
"विवि को वेबसाइट पर डेटशीट अपलोड कर देनी चाहिए। परंतु विवि भी इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही। इससे परेशानी उन्हें झेलनी पड़ रही है। परीक्षा शुरू होने में मात्र दस दिन ही बचे है। परीक्षा को लेकर दबाव बढ़ रहा है। कॉलेज में भी पूछते हैं तो एक ही जवाब मिलता है कि डेटशीट नहीं आई है। जिससे परीक्षा की तैयारी करने भी परेशानी हो रही है।''--संजीत, छात्र, स्नताक प्रथम वर्ष।
दस दिन शेष नहीं, छात्रों को नहीं मिली डेटशीट
"परीक्षा शुरू होने में दस दिन शेष भी नहीं बचे हैं, लेकिन छात्रों के पास अभी तक डेटशीट नहीं पहुंची। यूजी की परीक्षाएं 25 अप्रैल शुरू होने जा रही हैं। लेकिन यूनिवर्सीटी द्वारा कॉलेजों मे तो दूर की बात वैबसाइट पर भी डेटशीट अपलोड नहीं की है। जिससे छात्रों में उलझन में है। परीक्षा में अब थोड़े से दिन बचे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें रोलनंबर व डेटशीट नहीं मिली है।''--सोहनलाल, छात्र, बीए फाइनल ईयर। dbsnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.