यमुनानगर :हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ (संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ) के जिला प्रधान प्रदीप सरीन की अध्यक्षता में अध्यापक संघ का शिष्टमंडल जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी यमुनानगर आनंद चौधरी से मिलाजिसमें डीईईओ से अध्यापकों की समस्याओं से संबंधित चर्चा हुई।
जिला प्रधान प्रदीप सरीन ने बताया कि शीघ्र ही 31 मार्च 2010 तक के लगे हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और कला अध्यापकों को स्थाई किया जाएगा। यह आश्वासन डीईईओ ने संघ के शिष्टमंडल को दिया। 15 मई 2014 तक सभी के स्थाईकरण के केस मंगवा कर उन्हें शीघ्र स्थाई कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग से पत्र आते ही आठ, सोलह चौबीस वर्षीय एसीपी लगाने की कार्यवाही कर दी जायेगी। dtymn
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.