चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बुधवार को दावा किया कि नियम 134-ए के तहत गरीब बच्चों के 10 प्रतिशत कोटे की मंजूरी के लिए फाइल चुनाव आयोग को भेज दी है। वहीं, चुनाव आयोग का कहना है कि गुरुवार शाम 5 बजे तक ऐसी कोई फाइल उसके पास नहीं पहुंची। ऐसे में प्रदेश भर में 40 हजार से ज्यादा गरीब बच्चे के प्राइवेट स्कूल में दाखिले की आस अभी भी अधर में है।
लंबे समय से इस हक के लिए लड़ रहे दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के संयोजक सतबीर हुड्डा, हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति के प्रवक्ता रोहताश सिंहमार व दलबीर सिंह गुरुवार को एक बार फिर शिक्षा निदेशालय पहुंचे। यहां कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन के कार्यालय में गए लेकिन वह नहीं मिलीं। हुड्डा का आरोप है कि प्रधान सचिव निजी स्कूल संचालकों के दबाव में काम कर रही हैं। इसी वजह से प्रदेश के 40 हजार बच्चों के हक को सुरक्षित रखने की दिशा में कोई ठोस काम नहीं हो रहा है।
मैं तो खुद परेशान हूं, आखिर फाइल है कहां : वाल्गद
प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत वाल्गद का कहना है कि उन्होंने अपने ऑफिस की ७ दिन की फाइलें चेक करा ली, लेकिन शिक्षा विभाग की फाइल नहीं मिली। वाल्गद बोले, 'इस फाइल को लेकर मैं तो खुद परेशान हूं। मीडिया से ही पता चला था कि फाइल मेरे दफ्तर भेजी गई है। जहां तक इजाजत देने या न देने का सवाल है, यह तो फाइल देखकर ही बताया जा सकता है।' db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.