हिसार : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने प्रदेशभर में 5 अप्रैल से दसवीं उत्तर-पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया है। एसोसिएशन इस बात से खफा है कि शिक्षा विभाग ने फसली अवकाश के बीच उन्हें मूल्यांकन का कार्य सौंपा है, जो सरासर गलत है। ऐसे में मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल के बाद शुरू करेंगे। हालांकि पांच अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य जारी रहेगा।
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला प्रधान वीरेंद्र बडाला ने बताया कि बैठक में पांच से 15 अप्रैल तक प्रदेशभर में दसवीं उत्तर-पुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पांच से फसली अवकाश घोषित कर दिए हैं। ऐसे में विभाग के नियमानुसार अवकाश के बीच मूल्यांकन कार्य नहीं करवाया जाता है मगर इस बार दस दिन की छुट्टियों में उनपर उत्तर-पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य थोपा गया है। इसके अलावा शिक्षकों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी प्राथमिकता है लेकिन विभागीय नियमानुसार मूल्यांकन छुट्टियों के बाद शुरू किया जाना चाहिए। किसी भी सूरत में मास्टर अवकाश के दिनों में मूल्यांकन नहीं करेंगे।
हसला आज फैसला करेगी :
हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दयानंद ने बताया कि बुधवार को गोहाना में हसला की बैठक बुलाई गई है। इसमें पुरानी मांगों की समीक्षा करने के साथ 12वीं उत्तर-पुस्तिका मूल्यांकन के बहिष्कार करने या न करने का निर्णय भी लिया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.