
कैथल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग में रेशनेलाइजेशन से पहले पदोन्नति किए जाने की मांग की है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान कंवरजीत और जिला सचिव सतबीर गोयत ने कहा की पिछले वर्ष पीजीटी पदोन्नति के मामले मागे गए थे जिनमें पद्दोनति के लिए विषय के साथ ही बीएड और अंग्रेजी विषय में पदोन्नति के लिए बीए में अंग्रेजी ऐच्छिक विषय की शर्त लगाइ गई है। उससे अधिकतर अध्यापक पदोन्नति से वंचित रह जाते है। अचानक लगाई गई इन शर्तो को हटा कर तुरन्त पदोन्नति की लिस्ट जारी की जाए तथा इसके बाद रेशनेलाइजेशन बारे मानी गई शर्तो के अनुसार रेशनेलाइजेशन की जाए। संघ के प्रेस प्रवक्ता बसाऊ राम और कोषाध्यक्ष बुटा सिंह ने कहा की रेशनेलाइजेशन करते समय 46 बच्चो पर दूसरा सेक्शन बनाया जाए। प्रत्येक विषय के अलग-अलग अध्यापक दिए जाए, दो विषयों को आपस में जोड़ा न जाए। यदि रेशनेलाइजेशन करते समय शिक्षा विभाग इन मानी गई मागों के अनुसार रेशनेलाइजेशन नहीं करता, तो अध्यापक संघ जोरदार आंदोलन करने पर मजबूर होगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.