चंडीगढ़ : अध्यापक संघ की मांग पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 5 से 14 अप्रैल तक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी दूसरे सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा शिक्षा विभाग ने 5 से 14 तक अवकाश घोषित किए हैं। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष वजीर सिंह, महासचिव सीएन भारती, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद और सचिव बलबीर सिंह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि संघ पहले ही पांच से 14 अप्रैल तक के अवकाश का विरोध कर चुका है, क्योंकि इस दौरान नामांकन अभियान, 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम और 16वीं लोकसभा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य अध्यापक कर रहे हैं।
बोर्ड प्रशासन ने भी शिक्षा विभाग को वर्तमान छुट्टियां रद्द करते हुए ग्रीष्म अवकाश के साथ छुट्टियां करने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन शिक्षा विभाग ने फसल आने से पहले ही फसली अवकाश घोषित कर दिए। उन्हाेंने कहा कि चुनाव ड्यूटियों और फसली अवकाश के मद्देनजर शिक्षा बोर्ड ने मूल्यांकन का काम 10 दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। निसंदेह परीक्षा परिणाम लेट तो होगा, लेकिन परिस्थितिवश संघ को 10 दिन के लिए मूल्यांकन कार्य स्थगित करवाना पड़ा। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.