चरखी दादरी : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग की ओर से 5 से 14 अप्रैल तक घोषित किए गए अवकाश का विरोध किया है। शिक्षक संघ के राज्य कोषाध्यक्ष संजीव मंदौला ने कहा है कि एक तरफ शिक्षा विभाग राजकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने और हर बच्चे को स्कूल तक लाने के लिए प्रवेश उत्सव के दावे कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर, ठीक दाखिले के समय स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करके विभाग अपने ही काम पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय राजकीय विद्यालयों में छुट्टी होने से विद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया प्रभावित होगी और बच्चे प्राइवेट स्कूलों का रुख करेंगे। जिला प्रधान सत्यवान शास्त्री ने बताया कि शिक्षा विभाग इन छुट्टियों को लेकर असमंजस की स्थिति में रहा है। इन अवकाश को विभाग व्यवहारिक पक्ष पर ध्यान देते हुए मई में ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ समायोजित करे, ताकि भीषण गर्मी के दौरान विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.