फतेहाबाद : सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को अचानक चैकिंग अभियान चलाकर कई स्कूलों में गड़बडिय़ां पकड़ीं। शिक्षा के संयुक्त निदेशक व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की टीम ने चैकिंग अभियान में ढाबी खुर्द के सरकारी स्कूल में संस्कृत अध्यापक सुंदर सिंह को सोए हुए पाया। टीम ने सुंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा स्कूल के लिपिक रामकिशन का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। स्कूल के मिडल हेड का स्कूल के स्टाफ पर कोई कंट्रोल नहीं होने के कारण उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसके अलावा टीम ने गांव ढाबीकलां के स्कूल में जेबीटी अध्यापक जगतपाल की रजिस्टर में हाजिरी भरी देखी, लेकिन स्कूल में मौजूदगी नहीं मिली। गणित अध्यापक कृष्ण कुमार व साइंस अध्यापक दलबीर सिंह भी कक्षा में नहीं मिले। तीनों अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोक लिया गया है। स्कूल के मिडल हैड स्वरूप सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। टीम ने लापरवाह मिले स्टाफ को अपना जवाब बीईओ कार्यालय में जमा करवाने के आदेश दिए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.