** हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने किया चार सदस्यीय कमेटी का गठन
यह कमेटी बोर्ड सचिव के नेतृत्व में कार्य करेगी। दो अप्रैल को गठित कमेटी में बोर्ड प्रवक्ता मीनाक्षी शारदा को प्रिजाइडिंग ऑफिसर, सह सचिव मदन लाल, अधीक्षक ऊषा मक्कड़ और बाल एवं कल्याण अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया है। बोर्ड अधीक्षक ऊषा मक्कड़ ने बताया कि इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य महिला कर्मचारियों की यौन उत्पीड़न संबंधी शिकायतों का समय पर निवारण करने और उक्त घटनाओं को रोकना होगा। इसके लिए कमेटी समय-समय पर महिला अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलेगी और उनकी काउंसलिंग करेगी। इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि जल्द से जल्द शिकायतों का निपटान किया जाए। जल्द पहली बैठक होगी और इसमें कमेटी के सही संचालन के लिए आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। बता दें कि जिन सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में महिला अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां महिला उत्पीड़न कमेटी का गठन करना अनिवार्य है। इसके लिए बीते वर्ष 2013 में सरकार ने महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उक्त कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए थे। हालांकि कुछ संस्थानों ने उक्त निर्देशों को पालना करते हुए कमेटी का गठन किया मगर अभी साठ फीसदी संस्थानों व विभागों में कमेटियों का गठन नहीं हो पाया है। हैरत की बात है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में महिला उत्पीड़न कमेटी का गठन हो गया मगर अन्य जिला शिक्षा विभागों व शिक्षण संस्थानों में कमेटी नहीं बनाई गई है। djhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.