भिवानी : प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उनको विभिन्न आवेदन पत्र निश्शुल्क मिलेंगे। बोर्ड की प्रमाणपत्र शाखा के सूत्र बताते हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने यह फैसला एक अप्रैल से लागू कर दिया है।
गौरतलब है कि अब तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन अनुलिपि प्रमाणपत्र लेने, जन्मतिथि में संशोधन करने, परीक्षार्थी व पिता के नाम में सुधार एवं माइग्रेशन प्रमाणपत्र लेने के लिए प्रति फार्म 10 रुपये फीस निर्धारित की हुई थी। चूंकि हर साल विद्यार्थी लाखों आवेदन फार्म खरीदते हैं। लिहाजा, इससे बोर्ड प्रशासन को करोड़ों रुपये की आमदनी होती है। लेकिन बोर्ड प्रशासन ने अब छात्रों को राहत देते हुए यह 10 रुपये की फीस समाप्त करने का फैसला किया है।
इस संबंध में पत्र क्रमांक 7090 प्र. प. दिनांक 28 मार्च 2014 जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड अध्यक्ष के आदेश दिनांक 1 मार्च 2014 की अनुपालना करते हुए आवेदन पत्रों की फीस समाप्त करने का फैसला किया गया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.