महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में जुलाई से प्रारंभ होने वाले नए शैक्षिक सत्र के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है। प्रबंधन इस सत्र से शुरू हो रहे कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में प्रयासरत है।
आगामी सत्र से विश्वविद्यालय में इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, पुस्तकालय व सूचना विज्ञान तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विषयों में स्नातकोत्तर (एम.ए.) के आठ नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने जा रहा है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। जिसके लिए अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। इस प्रवेश प्रक्रिया में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अलावा जम्मू, झारखंड, कश्मीर, केरल, राजस्थान तथा तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय सम्मिलित है। समन्वय का दायित्व राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय को सौंपा गया है। परीक्षा से जुड़े समस्त विवरण एवं ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा वेब साइट पर उपलब्ध हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.