** राशि सीधे खाते में आएगी
सरकारी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को संगीत सुरों के लय ताल भी सिखाए जाएंगे। सिलेबस के अतिरिक्त सह पाठ्यक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। योजना पर कारगर अमल हुआ तो छात्र संगीत में बुलंदियों को छूकर करियर संवार सकेंगे।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सुर संगीत की शिक्षा देने के लिए 119 ब्लॉक सेंटर स्कूल खोलने की योजना तैयार की गई। एक ब्लॉक में एक ब्लॉक सेंटर स्कूल खुलेगा। परिषद् से ऐसे स्कूल के नाम मांगे गए हैं जो उस खंड के मध्य में हो। स्कूल तक का सफर पूरा करने के लिए परिवहन की समुचित सुविधा उपलब्ध हो। ब्लॉक सेंटर स्कूलों में संगीत के साजो-सामान भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सुर संगीत के विशेषज्ञ इन स्कूलों में बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे। बस्ते के बोझ व मानसिक तनाव को दूर करने में संगीत की कक्षाएं राहत प्रदान करेगी।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सुर संगीत की शिक्षा देने के लिए 119 ब्लॉक सेंटर स्कूल खोलने की योजना तैयार की गई। एक ब्लॉक में एक ब्लॉक सेंटर स्कूल खुलेगा। परिषद् से ऐसे स्कूल के नाम मांगे गए हैं जो उस खंड के मध्य में हो। स्कूल तक का सफर पूरा करने के लिए परिवहन की समुचित सुविधा उपलब्ध हो। ब्लॉक सेंटर स्कूलों में संगीत के साजो-सामान भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सुर संगीत के विशेषज्ञ इन स्कूलों में बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे। बस्ते के बोझ व मानसिक तनाव को दूर करने में संगीत की कक्षाएं राहत प्रदान करेगी।
166 सांस्कृतिक केंद्र खुलेंगे
परिषद से जारी पत्र (44019-42/सीपीए/एसएसएस) के मुताबिक सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए 166 कल्चरल सेंटर भी खोले जाएंगे। कल्चरल सेंटर डाइट संस्थान, गेटी, संस्कृतिमॉडल स्कूल, सार्थक स्कूल व किसान मॉडल स्कूल में खोलने की योजना है। खासकर हरियाणवी संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कल्चरल सेंटर व ब्लॉक सेंटर स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए निदेशालय से फंड जारी होगा। राशि सीधे खाते में जाएगी। परिषद की तरफ से सभी जिला परियोजना संयोजक को पत्र जारी कर उन स्कूलों के नाम मांगे गए हैं, जहां ब्लॉक सेंटर स्कूल का संचालन किया जाएगा। पानीपत जिले से जीएसएसएस बापौली, जीएसएसएस पट्टीकल्याणा, जीजीएसएस मतलौडा व मॉडल टाउन तथा जीएसएसएस डाहर की सूची निदेशालय भेजी गई है।
संस्थान का नाम व पता, इंचार्ज का नाम, दूरभाष नंबर, अकाउंट नंबर व आरटीजीएस कोड भी निदेशालय को उपलब्ध करा दिया गया है। नए शैक्षणिक सत्र 2014-15 में ब्लॉक सेंटर स्कूल व कल्चरल सेंटर कार्य करना शुरू कर देंगे। djpnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.