हिसार : शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन की अध्यक्षता में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चौधरी रणवीर सिंह ऑडिटोरियम में कक्षा तत्परता कार्यक्रम प्रशिक्षण से संबंधित मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हिसार मंडल के पांचों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सुरीना राजन ने कहा कि नये सत्र के आरंभिक शिक्षण दिवसों के उचित उपयोग के लिए विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा क्लास रेडिनेश प्रोग्राम अर्थात कक्षा तत्परता कार्यक्रम नामक महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की गई है। इसका प्रथम चरण वर्ष 2013 में शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन पर विशेष बल दिया गया था और यह सुनिश्चित किया गया था कि यह बच्चा स्कूल में जाए।
उन्होंने कहा कि कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उसके अन्य क्षमताओं का आंकलन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसमें व्यवहारिकता और सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देना शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थी को नये वातावरण में सामंजस्य स्थापित करने के साथ-साथ सुलेख लेखन, योग, व्यायाम, आसन के बारे में व्यवहारिक ज्ञान, ज्ञान के प्रति जिज्ञासा पैदा करना, अंग्रेजी कक्षा/तार्किक क्षमता बढाना, शैक्षणिक भ्रमण, पुस्तक वाचन एवं उच्चारण सुधारना, वाचन कौशल, नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान, खेल, सदन का निर्माण, कोलाज बनाना आदि के बारे में बताया जाएगा। बच्चों को ऐजूसेट के माध्यम से फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.