.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Monday, 21 April 2014

शिक्षा विभाग की चूक से सड़क पर पीजीटी

चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली का खमियाजा हिंदी विषय के चयनित पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) पुरुष उम्मीदवारों को भुगतना पड़ रहा है। विभाग की चूक के कारण डेढ़ महीने से 593 पीजीटी इधर-उधर भटक रहे हैं। नियुक्ति की सारी प्रक्रिया सेकेंडरी शिक्षा विभाग के पीजीटी काउंसलिंग हेड द्वारा 85 उम्मीदवारों को डबल स्टेशन आवंटित करने के कारण उलझी है।  
बीते महीने जब यह चूक हुई तो उप निदेशक सेकेंडरी जयवीर ढांडा ने 5 मार्च को ही शाम तक वेबसाइट पर नियुक्ति पत्र डालने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में मामला चुनाव आचार संहिता के फेर में फंसा दिया गया। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक एमके आहुजा की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग व निर्वाचन विभाग को भेजे गए पत्र से पीजीटी की नियुक्ति लंबा खिंचती नजर आ रही है। शिक्षा विभाग ने 593 पीजीटी के साथ कुछ ऐसे मामलों की नियुक्ति की अनुमति भी चुनाव आयोग से मांग ली है जो कोर्ट में विचाराधीन हैं, इसलिए जब तक पीजीटी हिंदी की नियुक्ति की फाइल अलग से नहीं भेजी जाती तब तक इन्हें नियुक्ति के लिए इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा निदेशक सेकेंडरी चंद्रशेखर का कहना है कि नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित पीजीटी का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है, जल्द ही उचित कदम उठाया जाएगा। नियुक्तियों में कहां फंसा पेंच : 
शिक्षा निदेशालय ने आचार संहिता लगने के कारण केंद्रीय निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन विभाग से पीजीटी हिंदी पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुमति मांगी थी। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक ने 593 पीजीटी हिंदी के पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ 2040 ऐसे केस की अनुमति भी मांग ली जो या तो न्यायालय में विचाराधीन हैं या फिर योग्यता पूरी नहीं करते। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी नियुक्तियों पर आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी।
चार महीने से सड़क पर चयनित उम्मीदवार : 
निजी स्कूलों में सेवाएं दे रहे पीजीटी हिंदी पुरुष उम्मीदवारों को स्कूल संचालकों ने चयन का पता चलते ही नौकरी से कार्य मुक्त कर दिया है। एक जनवरी को परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही चयनित उम्मीदवार सड़कों की धूल फांक रहे हैं। बेरोजगार होने के कारण घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। 
पात्र उम्मीदवारों की नियुक्ति पर रोक नहीं : 
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वालगद ने कहा कि पात्र चयनित पीजीटी हिंदी के पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्ति पर कोई आपत्ति नहीं है। शिक्षा विभाग को इनकी ज्वाइनिंग की अनुमति की फाइल अन्य मामलों से अलग भेजनी चाहिए थी। चयनित उम्मीदवार उनसे मिले हैं, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े अहम पहलू 
  • 2 व 3 मार्च को अंग्रेजी व अर्थशास्त्र के चयनित उम्मीदवारों के साथ मैनुअल काउंसलिंग हुई
  • 4 मार्च को मैनुअल काउंसलिंग तकनीकी खामी के कारण रद
  • 5 मार्च को दोबारा काउंसलिंग हुई
  • 6 मार्च को शिक्षा निदेशालय ने पीजीटी हिंदी पुरुष उम्मीदवारों के नियुक्ति पत्र रोके 
  • 7 मार्च को अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व हिंदी महिला वर्ग के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी
  • 17 मार्च को पीजीटी हिंदी पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्ति पर निर्वाचन विभाग ने लगाई आपत्ति 
  • 27 मार्च को शिक्षा निदेशालय पहुंची नियुक्ति की फाइल, अभी तक मामला ठंडे बस्ते में                                             dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.