फतेहाबाद : प्रदेश के सरकारी स्कूलों से दसवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आईआईटी जेईई की कोचिंग के लिए महंगी फीस से डरने की जरूरत नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों को अब शिक्षा विभाग की ओर से कोचिंग दिलाई जाएगी, बस विद्यार्थियों को इसके लिए एक रिटन टेस्ट पास करना होगा। मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को विभाग के खर्चे पर कोचिंग दी जाएगी। शिक्षा विभाग की यह पहल गरीब तबके व मेधावी विद्यार्थियों के लिए राहत भी खबर है।
शिक्षा विभाग की ओर से इस योजना के तहत आईआईटी की कोचिंग गुडग़ांव के जैकबपुर/चक्करपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दी जाएगी। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 25 मई रविवार को मंडल स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में मार्च 2014 में दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसके लिए प्रवेश परीक्षा अंबाला, गुडग़ांव, रोहतक व हिसार मंडल स्तर पर होगी। इस परीक्षा में मैरिट लिस्ट बनने के बाद पहले 50 विद्यार्थियों को उक्त कोचिंग दिलाई जाएगी।
इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 50 विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से गुडग़ांव शहर के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिला दिया जाएगा वहीं जैकबपुर/चक्करपुर के स्कूल में आईआईटी की कोचिंग दी जाएगी। दोनों काम एक साथ चलेंगे। दो साल चलने वाली इस कोचिंग की शुरूआत जुलाई महीने में की जाएगी।
डाउनलोड करें फार्म
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.schooleducationharyana.gov.in पर जाकर डाउन लोड कर सकते हैं या फिर गुडग़ांव के सोहना रोड स्थित एससीईआरटी कार्यालय में आवेदन लेकर जमा करा सकते हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अवगत कराने को कहा गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.