हिसार: हाल ही में 14 हजार पीजीटी अध्यापकों की भर्ती हुई है। इसमें शिक्षा विभाग ने बाहर के कुछ विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त पीजीटी चयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। इस संबंध में शिष्टमंडल ने वित्तायुक्त सुरीना राजन को ज्ञापन सौंपा। वित्तायुक्त ने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। पीजीटी के अनुसार कुछ विश्वविद्यालय, जिनमें विनायका मिशन, जे आर एन विद्यापीठ बैंगलोर विश्वविद्यालय बैंगलोर इत्यादि विश्वविद्यालयों से डिग्री धारक चयनित अध्यापक अभी भी नियुक्ति पत्र की बाट जोह रहे हैं। इन विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री धारक चयनित अध्यापक बार-बार शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट चुके हैं लेकिन यहां से उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला। जब ये सभी अध्यापक वित्तायुक्त से मिलते हैं तो उन्होंने माननीय कोर्ट केस का हवाला दिया। जबकि 1640/2012 का जो केस है वह तकनीकी व प्रोफेशनल डिग्री पर हैं जबकि पीजीटी की डिग्रीयां, वे सभी एकेडमिक हैं। इस पर किसी प्रकार का कोई केस नहीं बनता। नवचयनित पीजीटी अध्यापकों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व सांसदों व मंत्रियों से भी मिले हैं। लेकिन उन्हें कही से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। नवचयनित पीजीटी अध्यापकों के संघ प्रधान रमेश कुमार ने कहा कि जब अध्यापक चयन बोर्ड ने उन लोगों का चयन किया था तब उन्होंने सभी डिग्रियों की जांच की थी। उस दौरान कोई सूचना नहीं दी गई थी कि इन विश्वविद्यालयों से डिग्री धारकों को चयन करने के बद नियुक्ति-पत्र नहीं दिया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.