भिवानी : उत्तमीबाई आर्य कन्या स्कूल में गठित उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र पर मंगलवार सुबह 10 बजे हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन सदस्यों ने छुट्टियों में मार्किंग नहीं करने का निर्णय लेते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
31 मार्च से दसवीं और बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। सोमवार को शिक्षा विभाग ने 5 से 14 अप्रैल तक सरकारी स्कूलों में फसली अवकाश की घोषणा कर दी। इससे शिक्षक बिफर गए और मंगलवार सुबह दूसरे दिन मार्किंग सेंटर पर रोष स्वरूप विरोध प्रदर्शन कर शिक्षा विभाग और बोर्ड प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। एसोसिएशन के सदस्यों ने मार्किंग केंद्र पर आधा घंटा तक नारेबाजी की और इसके बाद 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन भी किया। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के राज्य महासचिव विकास शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग और बोर्ड प्रशासन में आपसी तालमेल का अभाव है। एसईआरटी गुडग़ांव में शिक्षक संगठनों की बैठक में सहमति हुई थी कि फसली अवकाश को गर्मियों की छुट्टियों के साथ जोड़ दिया जाएगा, क्योंकि इस दौरान स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया चलतीहै। पहले भी शिक्षा बोर्ड प्रशासन एवं शिक्षकों में छुट्टियों में मूल्यांकन के कारण आपसी गतिरोध बना रहा है। इस बार भी छुट्टियों के दौरान शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए मजबूर किया जा रहा है। विकास शर्मा ने कहा कि 4 मार्च तक शिक्षक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य करेंगे। 5 से 14 अप्रैल तक कोई भी मास्टर मूल्यांकन नहीं करेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.