रेवाड़ी : स्थानीय नेहरू पार्क में नवचयनित जेबीटी अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की। जिसकी अध्यक्षता अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने की। बैठक में सभी पात्र अध्यापकों ने उनकी ज्वानिंग में हो रही देरी पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेश सरकार को ज्वानिंग में हो रही देरी के परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
इस मुद्दे को लेकर शनिवार को संघ के बैनर तले रक्षा राज्यमंत्री व राव इन्द्रजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। सुनील यादव ने कहा कि 20 दिसंबर तक यदि ज्वाइनिंग को लेकर के कोई संतोषजनक कार्रवाई अगर नहीं होती है, तो सभी जिलों के पात्र अध्यापक संघ के नेतृत्व में फिर से आंदोलन करेगा। इन अध्यापकों ने कहा कि उन्होंने उच्च न्यायालय में हलफन दिया कि उनके प्रमाण पत्रों में कोई भी फर्जीवाड़ा हो तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाए। इस मुद्दे को लेकर शनिवार को संघ के बैनर तले रक्षा राज्यमंत्री व राव इन्द्रजीत सिंह को अपना ज्ञापन सौंपा।
सांसद ने मुद्दे को बड़ी गंभीरता के साथ सुना और अध्यापाकों की ज्वानिंग कराने के लिए आश्वासन दिया। साथ ही सहकारिता मंत्री बिक्रम ठेकेदार व बावल के विधायक डा. बनवारी लाल को भी ज्ञापन सौंपा गाया। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.