हिसार : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने विद्यार्थियों को शीतकालीन सत्र जनवरी 2015 के लिए दाखिलों का एक और मौका दिया है। विद्यार्थी अब इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक दाखिले ले सकेंगे। इसके लिए 300 रुपये देने होंगे। इग्नू सेंटर के संयोजक प्रो. आरएस जाखड़ ने बताया कि इग्नू के स्नातक स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन पत्र राजगढ़ रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर स्थित इग्नू केंद्र में उपलब्ध हैं। ये आवेदन पत्र सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक तथा रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी इस सत्र में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, एमकॉम, एमए अंग्रेजी, एमए अर्थशास्त्र, एमए राजनीतिक विज्ञान एमए लोक प्रशासन, एमए रूरल डेवलेपमेंट, एमएसडब्ल्यू और पीजीडीआरडी, बीपीपीटी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.