रोहतक : एमडीयू 8 से 10 दिसंबर तक पीएचडी एवं यूआरएस (यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कॉलरशिप) प्रवेश परीक्षा कराएगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसपी वत्स ने बताया कि 8 दिसंबर को सुबह 9.15 बजे से 10.30 बजे तक शिक्षा, लोक प्रशासन, शारीरिक शिक्षा, गणित विषयों का, 8 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक भूगोल, अंग्रेजी, प्रबंधन, भौतिकी, 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक अर्थशास्त्र, जूलॉजी, इतिहास, ललित कला, 8 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे से 5.15 बजे तक रसायन शास्त्र, होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी।
ये रहेगा परीक्षा का शेड्यूल :
8 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे से 12.45 बजे तक माइक्रोबायोलॉजी, बायो इंफोर्मेटिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, बायो कैमिस्ट्री, जेनेटिक्स तथा बायोटेक्नोलॉजी विषयों की संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 9 दिसंबर को सुबह 9.15 बजे से 10.30 बजे तक रक्षा अध्ययन, संस्कृत तथा बायोटेक इंजीनियरिंग की, प्रात: 11.30 बजे से 12.45 तक हिन्दी एवं कंप्यूटर साइंस की, दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक समाज शास्त्र, तथा अपराह्न 4 बजे से 5.15 बजे तक सांख्यिकी, विधि तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा होगी। 10 दिसंबर को सुबह 9.15 बजे से 10.30 बजे तक मनोविज्ञान तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार की, सुबह 11.30 बजे से 12.45 बजे तक फार्मेसी तथा संगीत की, दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक फूड टेक्नोलॉजी, वाणिज्य, इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा संबंधित जानकारी विभागों से प्राप्त की जा सकती है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.