कैथल : प्राथमिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करवाने की मांग लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल डीसी केएम पांडुरंग से मिला। शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की गुहार लगाई। संघ के प्रेस प्रवक्ता राकेश रत्न ने बताया कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत प्राथमिक शिक्षकों से बीएलओ का कार्य नहीं लिया जा सकता।
विधानसभा चुनावों से पूर्व राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षकों को विधानसभा चुनाव के बाद बीएलओ ड्यूटी से हटाने के आदेश जारी किए थे लेकिन विभाग अब पंचायत चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूचियों में पुनर्निरीक्षण और नए वोट बनाने की मुहिम में प्राथमिक शिक्षकों की ड्यूटियां लगा रहा है। छुट्टी के दिनों में बीएलओ कार्य करने के बदले अध्यापकों को प्रतिपूर्ति अवकाश दिए जाएंगे जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल में राजेश बैनीवाल, शमशेर कालिया, जगजीत फौजी और अशोक वर्मा शामिल थे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.