** सरकार ने 2015 में पड़ने वाले राजपत्रित अवकाश किए घोषित
चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की आगामी वर्ष में सात छुट्टियां मारी जारी जाएंगी। 2015 के लिए सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश शनिवार और रविवार के दिन पड़ रहे हैं। छह सार्वजनिक अवकाश शनिवार के दिन आ रहे हैं, जबकि एक रविवार के दिन आ रहा है। सप्ताह में पांच कार्यदिवस होने के कारण हरियाणा में शनिवार के दिन कर्मचारियों को वैसे ही छुट्टी रहती है, इसलिए उनकी छह सार्वजनिक अवकाश की छुट्टियां पूरे वर्ष में कम हो जाएंगी।
सरकार की अधिसूचना के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 3 फरवरी को गुरू रविदास जयंती, 17 फरवरी को महाशिवरात्रि, 6 मार्च को होली, 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव शहीदी दिवस, 2 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को वैशाखी व डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती, 20 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती, 20 मई को महाराणा प्रताप जयंती, 2 जून को संत कबीर जयंती, 17 अगस्त को तीज, 23 सितंबर को हरियाणा शहीदी दिवस, 25 सितंबर को ईद-उल-फितर, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 13 अक्टूबर महाराजा अग्रसेन जयंती, 22 अक्टूबर दशहरा, 27 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, 11 नवंबर को दीवाली, 12 नवंबर को विश्वकर्मा दिवस, 25 नवंबर को गुरु नानक देवजयंती, 25 दिसंबर को क्रिसमस तथा 26 दिसंबर को शहीद उद्यम सिंह जन्मदिवस शामिल है।
शनिवार व रविवार के दिन पड़ेंगे ये अवकाश
24 जनवरी-सर छोटू राम जयंती तथा बसंत पंचमी, 14 फरवरी-महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, 28 मार्च-राम नवमी, 18 जुलाई-ईद-उल-फितर, 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस, 5 सितंबर-जन्माष्टमी तथा 1 नवंबर-हरियाणा दिवस शामिल है।
इनमें से मिलेंगे सिर्फ दो अवकाश
4 जनवरी- ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी, 3 अप्रैल-गुड फ्राइडे, 4 मई-बुद्ध पूर्णिमा, 22 मई-गुरु अजरुन देव शहीदी दिवस, 31 जुलाई-शहीद उद्यम सिंह शहीदी दिवस, 29 अगस्त-रक्षाबंधन, 24 अक्टूबर-मुहर्रम, 30 अक्टूबर-करवा चौथ 12 नवंबर-गोवर्धन पूजा तथा 24 नवंबर-गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस शामिल है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.