पाई : हरियाणा सरकार ने इस बार शिक्षा में सुधार करने के लिए नई प्रणाली की शुरुआत की है। सरकार ने इस बार केवल बोर्ड की परीक्षाओं में ही नहीं स्कूली परीक्षाओं में भी सुधार के लिए कदम उठाए हैं। बृहस्पतिवार से शुरू हुई कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षाओं में काफी कुछ सुधार देखने को मिला।
वैसे तो हर बार स्कूली परीक्षाओं में प्रश्नपत्र स्कूल में ही तैयार किया जाता है, लेकिन इस बार प्रश्न पत्र खुद बोर्ड ने तैयार कर सभी स्कूलों में भेजा है। इस नई प्रणाली में कई नई बाते सामने आई है जैसे की बोर्ड द्वारा तैयार प्रश्न पत्र विद्यालय में सुबह छह बजे पहुंचता है। परीक्षा के लिए विद्यालय में एक अलग से स्थान निर्धारित किया गया है जहां पर केवल परीक्षा स्टाफ को ही जाने की अनुमति है। इस नई प्रणाली के जहां अच्छे प्रभाव देखने को मिल रहे हैं, तो वहीं दूसरी और बच्चों को इससे कठिनाई का सामना भी करना पड़ रहा है।
बोर्ड ने प्रश्न पत्र को वार्षिक आधार पर तैयार किया है, लेकिन स्कूल में बच्चों को सेमेस्टर परीक्षा के लिए ही तैयारी कराई गई है। इससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड ने वार्षिक प्रश्नपत्र तैयार करने की बात कुछ समय पहले ही तय की थी, जिससे स्कूलों में बच्चों को पूरी तैयारी नहीं कराई जा सकी। परीक्षा के प्रथम दिन हिंदी विषय का पेपर हुआ, जिसमें सरकार और स्कूल स्टाफ ने पूरी रुचि दिखाई। dj06;29pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.