.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 17 December 2013

एचटेट 2014 : एक्सिस व एचडीएफसी बैंक में जमा होगी फीस


खरखौदा :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 1 व 2 फरवरी को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की फीस एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक के माध्यम से जमा कराई जा सकेगी। बोर्ड ने दो बैंकों को ही फीस जमा कराने के लिए अधिकृत किया है। 
सामान्य एवं बीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपए प्रति लेवल जमा करानी होगी, जबकि एससी वर्ग व विकलांग श्रेणी के आवेदकों के लिए 300 रुपए प्रति लेवल जमा करानी होगी। ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान आवेदन का प्रथम चरण पूरा होते ही विवरण में दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस से रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी मिलेगी। फीस जमा कराने के बाद भी एसएमएस से सूचना मिलेगी। 
आवेदन के दौरान पूरे करने होंगे ये पांच चरण : 
पहला चरण आवेदन विवरण, दूसरा फोटो एवं हस्ताक्षर स्केनिंग, तीसरा लेवल चयन, चौथा बैंक चयन व चालान फार्म, जबकि पांचवां चरण कंफर्म पेज के बाद पूरा होगा। बैंक के फीस जमा कराने के बाद कंफर्म पेज का प्रिंट आउट लिया जा सकेगा।                                  db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.