.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 22 April 2014

एचएयू में दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल तय, 14 जून से परीक्षा

** ऑनलाइन भरे जाएंगे प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन
हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की तिथि सोमवार को घोषित कर दी गई। विश्वविद्यालय की ओर से नए शैक्षणिक सत्र 2014-15 में दो पाठ््यक्रमों 6 वर्षीय बीएससी. (आनर्र्स) एग्रीकल्चर और 6 वर्षीय होम साइंस पाठ्यक्रम के अतिरिक्त शेष सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। उपरोक्त दोनों छह वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफ लाइन आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फार्म और प्रोस्पैक्ट्स उपलब्ध हैं। 
दाखिला प्रक्रिया शेड्यूल के अनुसार बी.एस-सी. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर चार वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 28 जून को जबकि बी.एस-सी. (आनर्स) एग्रीकल्चर छह वर्षीय तथा एम.एस-सी. कैमिस्ट्री, बायो-कैमिस्ट्री, मॉलेकुर बायोलोजी एंड बायो टैकनालोजी, बायो इंफरमैटिक्स, प्लांट फिजि़योलोजी, माइक्रोबायोलोजी, जुलोजी व फूड साइंस एंड टैक्नालोजी में दाखिले के लिए 14 जून को प्रवेश परीक्षा होगी। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई है। बी.एस-सी. (आनर्स) एग्रीकल्चर छह वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए अंतिम तिथि 17 मई रखी गई है जबकि 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ उमीदवार 24 मई तक भी आवेदन कर सकेंंगे। 
कुलसचिव डॉ. एस.एस. दहिया के अनुसार अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों जिनमें चार और छह वर्षीय बी.एस-सी.(आनजऱ्) होम साइंस तथा एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बेसिक साइंस व होम साइंस में एम.एस-सी. पाठ्यक्रम में अर्हक (क्वालिफाइंग) परीक्षा में प्राप्तांक (मेरिट) के आधार पर दाखिले होंगे। बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग), एमबीए (जनरल) तथा एम.बी.ए. (एग्रीबिजनेस) में दाखिले हरियाणा सरकार की नीति अनुसार किए जाएंगे। 
उन्होंने बताया कि चार और छह वर्षीय बी.एस-सी. (आनजऱ्) होम साइंस पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून रखी गई है जबकि एमएससी पाठ्यक्रमों जिनमें दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे।                                  db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.