** कमेटी का डिसीजन : शुक्रवार को डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफिस भेजा जाएगा ड्राफ्ट
चंडीगढ़ : पीयू के कॉलेजों में 'वॉयलेंस अगेंस्ट वुमन' सब्जेक्ट का पेपर एन्वॉयर्नमेेंंट एजुकेशन के साथ ही लिया जाएगा। 'वॉयलेंस अगेंस्ट वुमन' सब्जेक्ट शुरू करने के लिए बनी कमेटी ने यह डिसिजन लिया है। इसमें वुमन राइट्स, चाइल्ड राइट्स, सेक्सुअल हैरासमेंट, डोमेस्टिक वॉयलेंस से जुड़े कानूनों की जानकारी दी जाएगी। डिपार्टमेंट ऑफ लॉ की चेयरपर्सन और कमेटी की अध्यक्ष प्रो. निष्ठा जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि क्वेश्चन बैंक तैयार कर लिया है। शुक्रवार को इसे डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफिस को भेजा जाएगा। सब्जेक्ट शुरू करने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने आदेश दिए थे। सीनेटर प्रो. राजेश गिल, सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स और सेंटर फॉर वुमन स्टडीज की चेयरपर्सन वाली इस कमेटी की अब तक तीन मीटिंग हो चुकी हैं। इसके लिए बनाए गए क्वेश्चन बैंक को सभी 193 कॉलेजेस को भेजा जाएगा। बाद में एक सेक्शन एन्वॉयर्नमेंट एजुकेशन वाले पेपर में शामिल करके पेपर ले लिया जाएगा। एन्वॉयर्नमेंट एजुकेशन का पेपर ग्रेजुएशन के तीनों सालों में एक बार क्लियर करना जरूरी है। एन्वॉयर्नमेंट के पेपर के साथ ही 20 नंबर का ट्रैफिक रूल्स संबंधित सेक्शन पीयू ने पिछले साल ही शुरू किया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.