पंचकूला : अब पेरेंट्स घर या ऑफिस बैठे-बैठे ही यह देख सकेंगे कि क्लास में उनके बच्चे क्या कर रहे हैं। द गुरुकुल स्कूल, सेक्टर-20 अपने क्लासरूम्स का लाइव वीडियो पेरेंट्स को स्मार्टफोन पर दिखाने का इंतजाम कर रहा है। यह सुविधा सिर्फ जूनियर क्लासेज के लिए दी जाएगी। इसके लिए क्लासरूम्स में आईपी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनका आईपी एड्रेस पेरेंट्स को दिया जाएगा। एक मोबाइल फोन एप के जरिये पेरेंट्स इन कैमरों से लाइव वीडियो देख सकेंगे। इतना ही नहीं पेरेंट्स इन कैमरों को ऑपरेट भी कर सकेंगे, यानी कैमरे को इधर-उधर घुमा भी सकेंगे।
रोज एक घंटा चलेंगे कैमरे:
स्कूल के डायरेक्टर संजय थरेजा कहते हैं- छोटे बच्चों की पेरेंट्स को उनकी फिक्र रहती है। खासकर पहली बार स्कूल आ रहे बच्चों को लेकर पेरेंट्स ज्यादा चिंतित रहते हैं। ऐसे पेरेंट्स की तसल्ली के लिए ही प्लेवे, प्री-नर्सरी और नर्सरी क्लास रूम्स में यह आईपी कैमरे लगाए जा रहे हैं। दिन में एक घंटे का टाइम फिक्स करेंगे, उसी बीच पेरेंट्स बच्चों को अपने मोबाइल पर देख पाएंगे, ताकि उन्हें तसल्ली हो जाए कि उनके बच्चे ठीक हैं।
ट्रायल के लिए मेन गेट पर लगाया कैमरा
संजय थरेजा ने बताया कि अभी ट्रायल के तौर पर एक कैमरा स्कूल के मेन गेट के पास लगाया गया है। जबकि 12 कैमरों स्कूल में लगाए गए हैं। दस दिनों में यह कैमरे कुछ क्लास रूम्स में इंस्टॉल कर दिए जाएंगे। उसके बाद पेरेंट्स को स्कूल का आईपी एड्रेस दिया जाएगा और वे इन्हें ऑपरेट कर सकेंगे।
पेरेंट्स के लिए नया अनुभव
"स्कूलों में कैमरा लगने से हमें फायदा होगा। बच्चे को स्कूल में छोडऩे के बाद टेंशन रहती है कहीं वह रो न रहा हो। लेकिन उसे देख लेंगे तो तसल्ली रहेगी।"--रुचि
"आधा समय तो इसी टेंशन में निकल जाता है कि स्कूल में बच्चा रो ही न रहा हो। क्लासरूम में कैमरे से पेरेंट्स को बहुत फायदा होगा। बच्चों को स्कूल में खुश देखकर सेटिस्फेक्शन मिलती है। जब हम उन्हें स्कूल में खुश और खेलते हुए देखेंगे तो अच्छा लगेगा।"-- अर्चना db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.