हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष फ्रांसवाला ने कहा कि मिडिल हेड को जल्द डीडी पावर मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में कार्यरत मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की लंबे समय से मांग थी। स्कूल शिक्षा विभाग की अध्यक्ष सचिव सुरीना राजन ने आहरण वितरण अधिकार देने व सभी मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की भूमिका व दायित्व निर्धारण करने की फाइल को स्वीकृति दे दी है।
विभाग के अधिकारियों को इस बारे में पत्र जारी करने के लिए आदेश दिए हैं। यह जानकारी स्वयं विभाग की अध्यक्ष सचिव सुरीना राजन ने हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को हिसार में हुई बैठक में दी।
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश ढुल ने कहा कि हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के तर्कों के आधार पर सभी मिडिल स्कूलों के 5548 मुख्याध्यापकों को डीडीओ घोषित करने का मामला वित्त विभाग को भेजा गया था। पांच सितंबर 2013 को वित्त विभाग द्वारा इस फाइल का अनुमोदन कर दिया था। शिक्षक नेता कपूर सिंह व जिला कोषाध्यक्ष अमित ने बताया क 19 सितंबर 2013 को शिक्षा मंत्री व विभाग के आला अधिकारियों के साथ हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बातचीत में निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडी पॉवर दे दी जाएगी। लेकिन लंबे संघर्ष के बाद अब जाकर विभाग की अनुमति मिली है। इस बारे में उन्होंने विभाग की वितायुक्त सुरीना राजन को एक पत्र भी सौंपा है। dbktl
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.