पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनाने और इसे लगातार अपडेट करने का निर्देश दिया है। बोर्ड के संयुक्त सचिव ने हाल में इस बाबत एक पत्र जारी किया है। इसके अनुसार सीबीएसई स्कूलों को साल में 15 सितंबर से पहले वेबसाइट की सभी जानकारियां अपडेट करनी होंगी।
सीबीएसई के काउंसलर राकेश सचदेवा ने बताया कि बोर्ड कई साल से इस दिशा में प्रयासरत है। पहले भी कई बार सीबीएसई स्कूलों को सर्कुलर भेजे जा गए हैं। बार-बार रिमाइंडर भेजे जाने के बावजूद देश में कई स्कूल हैं जहां इस पर अमल नहीं हो रहा है। सीबीएसई के एक अधिकारी के मुताबिक अब यदि सीबीएसई स्कूलों ने इस निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया तो उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। क्षेत्रीय पदाधिकारी एसपी शर्मा के अनुसार सभी संबद्ध निजी स्कूलों को बोर्ड के आदेश का पालन करना होगा। अन्यथा उनकी मान्यता रद्द की जा सकती है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.