पंचकूला : चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात बीएलओज को राशि जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को डीसी ऑफिस में तीन से पांच बजे के बीच दी जाएगी। यह जानकारी एसडीएम गुरमीत सिंह ने दी। उन्होंने बतााया कि चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात बीएलओज को राशि देना अभी बाकी है। उन्हें राशी दी जाएगी। वहीं प्रिजाइडिंग ऑफिसर को मिली कम राशी के बारे में एसडीएम ने बताया कि चुनाव आयोग से मिले निर्देश के मुताबिक उन्हें 975 रुपए ही दिया जाना था, जो कि उन्हें दिया जा चुका है। दरअसल चुनाव की रात प्रिजाइडिंग ऑफिसर्स ने चंडीगढ़ के बराबर 1500 रुपए नहीं दिए जाने को लेकर हंगामा किया था और इसकी लिखित शिकायत एसडीएम कालका मनीता मलिक को दिया था। db
Monday, 14 April 2014
बीएलओ को कल मिलेंगी चुनाव ड्यूटी की राशि
पंचकूला : चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात बीएलओज को राशि जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को डीसी ऑफिस में तीन से पांच बजे के बीच दी जाएगी। यह जानकारी एसडीएम गुरमीत सिंह ने दी। उन्होंने बतााया कि चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात बीएलओज को राशि देना अभी बाकी है। उन्हें राशी दी जाएगी। वहीं प्रिजाइडिंग ऑफिसर को मिली कम राशी के बारे में एसडीएम ने बताया कि चुनाव आयोग से मिले निर्देश के मुताबिक उन्हें 975 रुपए ही दिया जाना था, जो कि उन्हें दिया जा चुका है। दरअसल चुनाव की रात प्रिजाइडिंग ऑफिसर्स ने चंडीगढ़ के बराबर 1500 रुपए नहीं दिए जाने को लेकर हंगामा किया था और इसकी लिखित शिकायत एसडीएम कालका मनीता मलिक को दिया था। db
1 comment:
भिवानी वाले B.L.O.'s को कब मिलेंगे
...?
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.