
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला फरीदाबाद ने 5 अप्रैल से शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टी करने के निर्णय का विरोध किया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के जिला प्रधान चतर सिंह ने बताया कि अभी छुट्टियों का कोई औचित्य नहीं है। अभी बच्चों ने कक्षा में आना शुरू किया है। ऐसे में शिक्षा सत्र शुरू होते ही विभाग द्वारा छुट्टियां करना विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा असर डालता है। इससे एडमिशन भी प्रभावित होता है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला फरीदाबाद की कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पास कर शिक्षा विभाग हरियाणा से मांग की है कि छुट्टियां मई में ही कराई जाएं। मई माह के उत्तराद्र्ध में भीषण गर्मी पड़ती है। दूसरी ओर निजी स्कूल 5 से 14 अप्रैल तक बच्चों का एडमिशन करेंगे। सरकारी स्कूल बंद होने के कारण दाखिलों से पिछड़ जाएंगे। dbfrbd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.