चंडीगढ़ : हिंदी लेक्चरर चयन हो जाने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं होने से परेशान युवा शनिवार को भी चंडीगढ़ में इधर से उधर भटकते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने पहले राज्य के मुख्य निवार्चन अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया और शिक्षा सदन में बैठने वाले अफसरों को भी अब भी उनकी ज्वाइनिंग नहीं होने पीड़ा बयां की। काफी संख्या में युवाओं आज भी चंडीगढ़ पहुंचे हुए थे, यहां उन्होंने राज्य की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के आवास पर पहुंचकर उनके स्टाफ को अपनी समस्या बताई। युवा वर्ग में अंबाला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, सिरसा, करनाल और पानीपत के पहुंचे हुए थे। इनका कहना था कि हिंदी, अंग्रेजी और इकनोमिक्स विषय के उम्मीदवारों के साथ ही चयनित हुए थे। उनकी मैन्यूअल काउंसलिंग हुई थी। 2 व तीन मार्च को होने के बाद 593 हिंदी मेल काउसिंगल को रद करते हुए दोबारा करने के लिए 5 मार्च की तारीख दी गई। युवाओं का कहना था कि उनके नियुक्ति पत्र वैबसाइट पर डाल दिये जाने की बात कही गई थी। जिनके डाले गए, उन्होंने तो स्कूलों में ज्वाइन भी कर लिया। जिनको लेटर नहीं मिला, वे दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।
चार माह से निजी स्कूलों से बाहर
युवा वर्ग का दर्द है कि काउसिंलंग के बावूजद उन्हें ज्वाइन नहीं कराया। जिन निजी स्कूलों में वे काम कर रहे थे, उसे भी बाय-बाय कर दिया है। अब सरकार उन्हें जल्द नौकरी पर ज्वाइन कराए। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.