** विभाग की तरफ से स्कूलों में नि:शुल्क दाखिलों के ड्रा नहीं निकालने के करण अभिभावक हैं परेशान
सोनीपत : शिक्षा विभाग की ओर से बीपीएल परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में नि:शुल्क दाखिला देने की प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पड़ाव ड्रा का परिणाम तक जारी नहीं होने के करण अभिभावक चिंता में पड़ गए हैं।
क्योंकि जहां अभी तक विभाग की ओर से कोई भी परिणाम घोषित नहीं किया गया है तो वहीं स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में अभिभावक असमंजस में पड़ गए हैं आखिर अब वे दाखिला करवाएं अथवा इंतजार करें।
मंगलवार को छात्र अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर मौजूदा स्थिति पर चिंता जाहिर की। इसके बाद हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रशासन से जल्द ड्रा का परिणाम घोषित कर दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। पदाधिकारियों ने चेताया कि अगर अभिभावकों की मांग की अनदेखी की गई तो आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
यहां बत्रा प्लाजा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संघ के अध्यक्ष विमल किशोर ने कहा कि इस दाखिला प्रक्रिया के लिए बीपीएल अथवा जिनकी वार्षिक आय दो लाख या इससे कम है उन सभी ने 20 मार्च तक आवेदन किया। लेकिन 11 दिन बीतने के बाद भी उसका परिणाम घोषित नहीं किया गया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.