चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी ने एनुअल सिस्टम के तहत अपनी एमए, एमकॉम, एमएड की डिग्री पूरी करने या इंप्रूव करने के लिए स्पेशल चांस की डेट बढ़ा दी है। अप्रैल 2014 के लिए स्पेशल चांस की डेट 31 दिसंबर थी जिसे 15 जनवरी कर दिया है। अब एग्जामिनेशन फॉर्म और फीस 15 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। पीयू प्रवक्ता के अनुसार 13 नवंबर को पीयू ने जो घोषणा की थी, उसके अनुसार स्पेशल चांस की यह सुविधा सिर्फ उन स्टूडेंट्स को देनी थी जो एमए सेकंड ईयर में फेल हो गए या उनकी कंपार्टमेंट थी या वह इंप्रूवमेंट करना चाहते हैं। अब एमए फस्र्ट ईयर में कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट वाले स्टूडेंट्स को भी मौका दिया जा रहा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.