** यमुनानगर में कार्यरत है सोनीपत की रहने वाली आरोपी शिक्षिका
** एफआइआर दर्ज करवाने के लिए बोर्ड प्रशासन ने लिखा पत्र
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पात्रता परीक्षा में एक
और फर्जीवाड़ा उजागर किया है। जेबीटी अध्यापकों के सर्टिफिकेट जांचने के
दौरान एक और शिक्षिका का सर्टिफिकेट फर्जी मिला है। बोर्ड ने यमुनानगर के
मुस्तफाबाद ब्लाक के बीईओ को आरोपी शिक्षिका के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का
निर्देश दिया है।
सूत्रों ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर भिवानी के पंचायत
भवन में सील स्टेट 2008 व 2009 का रिकार्ड अब शिक्षा बोर्ड के हवाले कर
दिया गया है। जेबीटी शिक्षकों के अंगूठे की जांच पूरी होने के बाद अब इन
दोनों ही वर्षो के दौरान राज्य पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों
के सर्टिफिकेट का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। इस दौरान पाया गया है कि
सोनीपत जिले की रहने वाली सुशीला नामक जेबीटी शिक्षिका वर्तमान में
यमुनानगर के मुस्तफाबाद ब्लाक में कार्यरत है। शिक्षा बोर्ड के रिकार्ड के
मुताबिक उक्त शिक्षिका के अंक केवल 23 हैं, जबकि सर्टिफिकेट में 114 अंक
दर्शाए गए हैं। इस सर्टिफिकेट के आधार पर नियुक्त हुई यह शिक्षिका आसानी से
अपनी नौकरी चला रही है। जैसे ही रिकार्ड का मिलान किया गया तो इस
फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। इस पर बोर्ड प्रशासन ने आरोपी शिक्षिका के
खिलाफ पुलिस में एफआइआर दर्ज करवाने के लिए यमुनानगर जिले के मुस्तफाबाद
ब्लाक के बीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए भेजा है। गौरतलब है कि कुछ
समय पूर्व सोनीपत जिले की ही एक अन्य शिक्षिका का भी फर्जी सर्टिफिकेट मिला
था और इस मामले की जांच भिवानी सिविल लाइन पुलिस कर रही है। जांच में पता
चला था कि एचटेट 2011 के रिकार्ड में भी छेड़छाड़ कर उक्त शिक्षिका को पास
दिखाया गया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.