** परेशानी : बिजली आपूर्ति नहीं होने से नहीं चल पाई बायोमीट्रिक मशीन
बरवाला : शहर के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल नहर कोठी में शिक्षकों की हाजिरी के लिए लगाई गई बायोमीट्रिक मशीनें मंगलवार को नहीं चल पाई। इसके कारण 5 स्कूलों के करीबन 80 शिक्षक अपनी हाजिरी लगाने से वंचित रह गए। 8 बायोमीट्रिक मशीनों से 1 दिसंबर से शिक्षकों की हाजिरी लगाने का पहला दिन था।
स्कूल के मुखिया द्वारा बताया गया कि बिजली नहीं थी और स्कूल में रखी बैटरियां डेड हो चुकी हैं। खास बात यह है कि नहर कोठी स्कूल के पास तीन स्कूलों और करीबन एक किलोमीटर दूर स्थित शिवपुरी के दो स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी भी इसी स्कूल में लगनी थी। ऐसे में जहां स्थानीय स्कूलों के अध्यापकों को परेशानियां झेलनी पड़ी वहीं शिवपुरी स्कूलों के शिक्षकों का बायोमीट्रिक मशीनों में हाजिरी लगाने के लिए करीबन डेढ़ घंटा खराब हो गया। इससे स्कूलों के स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हुई। नहर कोठी स्कूल के प्राध्यापक हरियाणा स्कूल लेक्चर्स संघ के पूर्व जिला प्रधान महीपाल पूनिया ने बताया कि स्कूल में रखी बैटरियों के डेड होने बारे अधिकारियों को पहले ही अवगत करवाया गया था। उन्होंने कहा कि स्कूल में जनरेटर है लेकिन यह इस कार्य के लिए नहीं चलाया गया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.