रेवाड़ी : सरकार से अनुदान प्राप्त जैन स्कूल का मिड डे मील राशन रविवार को बाजार में पहुंच गया। सूचना मिलने के बाद राशन पकड़ा गया। जिस दुकान पर यह राशन पहुंचा वह संस्था के एक विंग के प्रधान की है।
राशन से लदी पिकअप चालक कर्ण सिंह ने बताया कि स्कूल में मिड डे मिल की व्यवस्था देखने वाले पूर्व प्रिसिंपल वीके जैन एक मुनीम ने 30 बोरी चावल गेहूं लोड कराकर व्यापारी की दुकान पर लाने के लिए कहा था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन जिसकी दुकान पर माल बिकने के लिए आया उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएचओ सिटी हितेंद्र कुमार का कहना है कि पिकअप चालक से लगातार पूछताछ की जा रही है तथा तीन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। जिस व्यापारी के यहां अनाज बेचा जाना था उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.