** रिटायर हो चुके
प्रिंसिपल व हैडमास्टर्स की पेंशन से कटेंगे 10-10 हजार
चंडीगढ़ : मनमाने ढंग से चहेतों को गेस्ट फैकल्टी भर्ती करने के
मामले में शिक्षा विभाग ने 119 प्रिंसिपल और हेड मास्टर्स पर शिकंजा कस
दिया है। व्यापक जांच के बाद दंड स्वरूप इनके दो इंक्रीमेंट रोकने के आदेश
जारी कर दिए गए हैं। इनमें जो लोग रिटायर हो गए हैं, उन पर भी 10-10 हजार
रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह राशि उनकी पेंशन में से काटी जाएगी।
उन्होंने यह भर्तियां पिछली हुड्डा सरकार में की थीं।
शिक्षा निदेशक एमएल
कौशिक ने ब्लॉक एजुकेशन आफिसर (बीईओ) और डिस्टिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (डीईओ) को
इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं।
इससे पहले की गई जांच में करीब 731 गेस्ट फैकल्टी ऐसे पाए गए थे, जो
निर्धारित योग्यता पूरी नहीं करते थे अथवा जिनके दस्तावेजों में गड़बड़ी
थी। 1दूसरी तरफ हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने राज्य के
शिक्षा विभाग में गेस्ट फैकल्टी की कमी को पूरा करने के लिए करीब पौने दो
हजार नई भर्तियां किए जाने का ऐलान किया है। इसके लिए विभागीय प्रक्रिया को
शुरू किया जा चुका है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.