नई दिल्ली : प्राथमिक शिक्षक और एलडीसी परीक्षा के पेपर लीक होने पर गंभीरता दिखाते हुए केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अब सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। यह पहली बार होगा जब केवीएस भर्ती परीक्षा ऑनलाइन करेगा। इसके तहत रद हुई परीक्षाएं दोबारा होंगी। केवीएस में 2566 प्राथमिक शिक्षक, 73 संगीत शिक्षक, 387 पीजीटी, 312 एलडीसी, 74 लाइब्रेरियन और 8 पद स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के खाली पड़े हैं। केवीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भर्ती परीक्षा लीक होने से केवीएस की काफी बदनामी हुई है। इसे देखते हुए अब संगठन ढिलाई के मूड में नहीं है। भविष्य में सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी। इसके लिए एडसिल या सीबीएसई की मदद ली जाएगी। केवीएस का निजी संस्था से परीक्षा कराने का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.