रोहतक : एचटेट परीक्षा के दौरान बरामद आंसर-की के फर्जी निकलने के बाद अब
एसएससी की आंसर-की भी फर्जी निकलने का दावा किया है। पुलिस ने परीक्षा के
दौरान बरामद की गई आंसर-की को मिलान के लिए दिल्ली स्थित आयोग के मुख्यालय
भेजा था। वहां से भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक उक्त आंसर-की फर्जी निकली है।
इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने छात्रों को ठगने के लिए पूर्व
में आयोजित हो चुकी परीक्षा की फर्जी आंसर-की तैयार की थी। इस मामले में
फरार चल रहे आसन निवासी छोटा के खिलाफ पुलिस ने अदालत से गिरफ्तारी वारंट
जारी करा दिया है।
बता दें कि लगभग डेढ़ माह पहले देशभर में एसएससी ने
परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के दौरान पुलिस ने महम के किशनगढ़
निवासी दिलबाग सिंह और रूप दांगी के गांव मदीना निवासी नवीन को गिरफ्तार
किया था। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। उन्होंने
जानकारी दी थी कि उन्हें आंसर-की बडाला निवासी बिजेंद्र ने भेजी थी। पुलिस
ने बिजेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया था। बिजेंद्र ने आसन निवासी छोटा
द्वारा आंसर-की भेजने की जानकारी दी गई थी। पुलिस इस मामले में छोटा को अब
तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं, बिजेंद्र का मोबाइल भी पुलिस बरामद नहीं
कर पाई। पुलिस ने छोटो का अदालत से गिरफ्तारी वारंट भी जारी करा दिया था।
आरोपियों के मोबाइल से मिली आंसर-की जांच के लिए पुलिस ने दिल्ली स्थित
एसएससी के मुख्यालय भेजी थी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.